चंबा। प्रदेश में नशा तस्करी के मामले बढ़ते ही जा रहे है। वहीं पुलिस भी तशा तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है। चंबा में पुलिस ने एक राहगीर से चरस की खेप बरामद की है। जानकारी के अनुसार स्टेट नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो कांगड़ा की टीम ने सलूनी चंबा सड़क मार्ग पर जीरो पॉइंट के पास नाकाबंदी की हुई थी।
पुलिस को देख घबरा गया व्यक्ति
इस दौरान टीम वहां से आने जाने वाले सभी वाहनों की तलाशी ले रही थी। आरोपी की पहचान मोहम्मद रफी पुत्र बशीर गांव धुत्ता जिला चंबा के रूप में हुई है। पुलिस ने एक व्यक्ति को पैदल पनौत सुखधार की ओर आते देखा। उक्त आरोपी पुलिस को देख घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। व्यक्ति को भागता देख पुलिस को उस पर शक हुआ और उन्होंने कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने जब व्यक्ति की तलाशी ली
गई तो उसके बैग से 508 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। व पुलिस मामले की जांच कर रही है।