बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
टारिंग के कार्य के चलते घुमारवीं की ये सड़क 7 से 25 अप्रैल तक रहेगी बंद

बिलासपुर। अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग घुमारवीं मण्डल दीपक कपिल ने जानकारी देते हुए बताया कि कदरौर-पनोह-टकरेहड़ा-तरोन्तड़ा-घुमारवीं सड़क पर 0/0 से 8/300 कि0मी0 तक टारिंग का कार्य किया जाना प्रस्तावित है जिसके कारण कदरौर-पनोह-टकरेहड़ा-तरोन्तडा-घुमारवीं सड़क 7 अप्रैल से 25 अप्रैल तक सभी तरह के वाहनों के लिए पूर्णतया बन्द रहेगी।उन्होंने बताया कि वाहनों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में पनोह-कंदरौर-भगेड़-घुमारवीं सड़क का प्रयोग करे।