सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
Trending
Himachal News: सेल्फी लेने के चक्कर में नदीं में गिरा युवक; नहीं बच सकी जान

सिरमौर। जिला सिरमौर में एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की जान चली गई। जानकारी के अनुसार युवक अपने तीन दोस्तों के साथ मारकंडा नदी में गया हुआ था। यहां युवक जैसे ही सेल्फी लेने लगा अचानक उसका पैर फिसला और वह सीधा नदी में जा गिरा। युवक को पानी में गिरता देख उसके दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। उसके बाद लोग मौके पर पहुंचे
और उन्होंने युवक को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। युवक की पहचान 19 वर्षीय राम कुमार पुत्र कुमोद शर्मा निवासी बिहार के रूप में हुई है। बताया ये भी जा रहा है कि मृतक काला अंब में एक कंपनी में कार्य करता था। आज उसने कंपनी से छुट्टी ली हुई थी। वहीं पुलिस ने इस संबध में मामला दर्ज कर लिया है।