हिमाचलः 10वीं कक्षा के लाखों विद्यार्थी प्रमोट, 31 मई से पहले 11वीं में होगा दाखिला
शिमला। हिमाचल प्रदेश में जारी कोरोना प्रकोप के बीच प्रदेश की जयराम सरकार ने के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं कक्षा के छात्रों को प्रमोट करने का फैसला किया है ताजा अपडेट के अनुसार हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय ने स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा के 1।16 लाख विद्यार्थियों को 11वीं कक्षा में प्रमोट करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
निदेशालय ने सभी जिलों के शिक्षा उपनिदेशकों को 30 मई तक 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को रोलऑन आधार पर 11वीं कक्षा में दाखिला देने को कहा है। इसके साथ ही स्कूल शिक्षा बोर्ड को 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम तैयार करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थान 31 मई तक बंद रहेंगे। सरकार ने 12वीं कक्षा और कॉलेजों की वार्षिक परीक्षाओं को आगामी आदेश तक निलंबित करने का फैसला भी लिया है।