News in Englishबिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
Trending
हिमाचलः सड़क से उतरी एचआरटीसी की बस; ऐसे टला बड़ा हादसा

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं इसी बीच आज सुबह एचआरटीसी की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में किसी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।
हालांकि, बस के परिचालक को चोटे जरूर लगी है। मामला प्रदेश के जिला हमीरपुर का है। जानकारी के अनुसार बस हमीरपुर से दियोटसिद्ध जा रही यह बस अनियंत्रित होने के बाद सड़क से नीचे की तरफ उतर गई।
इसके बाद वह पेड़ से जा टकराई। जानकारी के मुताबिक़ तकनीकी खराबी आने के चलते यह हादसा हुआ, जिससे कि चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और वह बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई। वही बस में सवार कुछ यात्रियों को हल्की चोट आई है जबकि परिचालक भी घायल हुआ है जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।