हिमाचलः पहाड़ों में भारी बर्फबारी और मैदानों में बारिश, इन सड़कों पर आवाजाही बंद
शिमला। हिमाचल में लगातार बारिश व बर्फबारी का क्रम जारी है। जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बर्फबारी के चलते प्रदेश की कई सड़को पर आवाजाही बंद है। ऐसे में लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बर्फबारी वाले क्षेत्रों में तो लोगों का हाल बेहाल हो गया है। भारी बर्फबारी के कारण उनका घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। बता दें कि प्रदेश में 5 एनएच सहित 188 सड़कें बंद हो गई है। एनएच 305 सैंज-लुहरी-औट, एनएच 505 ग्रांफू-समदो, एनएच 03 मनाली-लेह, एनएच 707 ठियोग-रोहड़ू-खड़ापत्थर में तथा एनएच-05 शिमला-रामपुर नारकंडा में अवरुद्ध हो गया है। ऊपरी शिमला के चौपाल को जोड़ने वाला स्टेट हाईवे भी खिड़की के पास बड़े वाहनों के लिए बंद हो गया है। सबसे ज्यादा लाहौल-स्पीति जिले में 137 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध पड़ी हुई है। इसके अलावा किन्नौर में 16, चम्बा में 6, कुल्लू में 5, मंडी में 18 और शिमला में 6 सड़कें बंद है।
शिमला में बर्फबारी के कारण निम्नलिखित मुख्य सड़क मार्गों पर फिसलन के कारण अभी तक गाड़ियों की आवाजाही शुरू नही हुई है:-
-चौपाल-देहा सड़क मार्ग पर खिड़की क्षेत्र में 2 से 3 इंच बर्फ होने के कारण फिसलन है।
-शिमला-रामपुर सड़क मार्ग पर नारकंडा क्षेत्र में 4 से 5 इंच बर्फ होने के कारण फिसलन है । शिमला-रोहड़ू सड़क मार्ग पर खड़ापत्थर क्षेत्र में 4 से 5 इंच बर्फ होने के कारण फिसलन भरा है।
-शिमला-ठियोग सड़क मार्ग पर कुफरी में 2 इंच बर्फ होने से सड़क पर अत्यधिक फिसलन है और गाड़ियां स्किड हो रही है।
-शिमला पुलिस आपसे निवेदन करती है कि उपरोक्त सड़क मार्गों पर अपनी यात्रा कुछ समय तक स्थगित करें। अत्यधिक आवश्यकता होने पर सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करें। कृपया सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं।