देश-दुनिया
हिमाचल में एक दिन में 65 लोगों की मौत, 4977 नए मामले
शिमला। हिमाचल में कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार जारी है। इसी बीच पिछले 24 घण्टों में 4977 नए मामले सामने आए। आज सबसे अधिक कांगड़ा 1504 ,सोलन 274 , सिरमौर 213 ,शिमला 583 , बिलासपुर 335 ,हमीरपुर 443, ऊना 313 , चम्बा 266 , कुल्लू 117 , लाहौल-स्पीति 29 ,किन्नौर में 19, मंडी में 881 कोरोना के नए मामले सामने आए। वहीं प्रदेश मे कोरोना से आज 64 लोगों की मौत हुई। जबकि आज 3098 मरीज़ स्वस्थ हुए है।
राज्य में कोरोना की ताज़ा स्थिति
कुल मृतकों की संख्या -1989
कुल संक्रमित -140759
एक्टिव केस -36232
कुल हुए स्वस्थ-102499