
बरोटीवाला। शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने आ मामला सामने आया है। मामला औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला का है। जानकारी के अनुसार युवती मध्य प्रदेश की रहने वाली है, जो बरोटीवाला के एक उद्योग में कार्य करती है।
वहीं, उसके साथ एक राजस्थानी युवक भी वही काम करता है। युवती ने बताया कि युवक उसका काफी अच्छा दोस्त है। इस दौरान उनके बीच बातचीत बढ़ती गई और उनकी दोस्ती भी गहरी होती गई। इसके बाद युवक ने उससे शादी करने की इच्छा जाहिर की और इसी झांसे में उससे शारीरिक सबंध बनाए।
पीडि़ता ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि उसे आरोपी ने महीनों तक शादी के नाम पर गुमराह किया। शिकायतकर्ता पीडि़ता ने बताया कि आरोपी इसके बाद बहाना बनाकर अपने घर चला गया और वापस नहीं लौटा।
वहीं पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।