Himachal: आबकारी विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता, कर चोरी मामले में ठोका 3,42,600 जुर्माना
बिलासपुर। उपायुक्त राज्य कर व आबकारी मनोज डोगरा ने बताया कि राज्य कर व आबकारी विभाग की टीम द्वारा कर चोरी के मामलों में गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाई करते हुए चण्डीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वारघाट के समीप लोहे के क्वाड से लदे दो वाहनों के साथ-साथ सात अन्य मामलों में वस्तु एवं सेवाकर अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 3 लाख 42 हजार 600 रुपये बतौर जुर्माना लगाकर सरकारी कोष में जमा करवाया गया है।
विभागीय अधिकारियों ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए यह अवगत करवाया कि टीम द्वारा रविवार सायं 8 बजे से सोमवार प्रातः 8 बजे के दौरान चण्डीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिलासपुर से स्वारघाट के बीच विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि सहायक आयुक्त राज्य कर व आबकारी सुरेन्द्र कुमार, सहायक राज्य कर व आबकारी शिवानी कपूर व रजनीश दत्त, चालक भुट्टो तथा चपडासी विजय राम ने इस मामले में कार्रवाई की।उन्होंने बताया कि जिला के लगभग सभी मार्गों पर विभिन्न स्थानों में नाके लगाकर यहां से गुजरने वाले वाहनों पर कडी नजर रखी जा रही है ताकि कर चोरी के मामलों पर रोक लगाई जा सके।