शिक्षा
Trending

Live : हिमाचल शिक्षा बोर्ड की 12वीं का परिणाम 93.90% रहा, आर्ट्स में घुमारवीं की वाणी फर्स्ट

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम को जारी कर दिया है। परिणाम की घोषणा आज शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से की गई। शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि परीक्षा परिणाम 93.90 फीसद रहा है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम 93.90 प्रतिशत रहा। क्षितिज, शगुन और अक्षिता ने विज्ञान संकाय में प्रदेशभर में टॉप किया है। तीनों ने 98.6% (493/500) अंक हासिल किए हैं। हमीरपुर के न्‍यू गुरुकुल पब्लिक स्‍कूल गोपाल नगर का क्षि‍तिज 98.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेशभर में अव्‍वल रहा। क्षितिज शर्मा गुरुकुल पब्लिक स्कूल हमीरपुर, शगुन राणा ईशान पब्लिक स्कूल हार (समलोटी) कांगड़ा और अक्षिता शर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरठीं की छात्रा हैं।


आर्ट्स में टाप टेन में सभी लड़क‍ियां ही हैं। जिला बिलासपुर के एसवीपीएम राजकीय कन्‍या वरिष्‍ठ माध्‍यमिक विद्यालय घुमारवीं की वाणी गौतम ने आर्ट्स स्‍ट्रीम में 98.8 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेशभर में पहला स्‍थान पाया है। आर्ट्स की टापर वाणी गौम गांव सौग डाकघर डंगार तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर की रहने वाली हैं। छात्रा की सफलता के बाद स्‍कूल और घर में जश्‍न का माहौल है। जिला ऊना के राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक विद्यालय ठठल की तनीषा भारद्वाज ने 98 प्रतिशत अंक लेकर कामर्स स्‍ट्रीम में प्रदेशभर में पहला स्‍थान हासिल किया है।  


जिन उम्मीदवारों ने इस साल 12वीं की परीक्षा में भाग लिया था, अब वे अपना परिणाम हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और जन्मतिथि आदि का प्रयोग करना होगा।



बता दें, हिमाचल प्रदेश बोर्ड न ने 22 मार्च से 13 अप्रैल, 2022 तक कक्षा 12वीं की टर्म 2 की परीक्षाएं आयोजित कीं और कक्षा 10वीं की टर्म 2 की परीक्षाएं 23 मार्च, 2022 से 13 अप्रैल, 2022 तक आयोजित की गई थी।



HPBOSE कक्षा 12वीं की परीक्षा 87 हजार से अधिक छात्रों ने दी थी। कक्षा 10वीं की परीक्षा में 90 हजार से अधिक छात्रों ने प्रयास किया था। HPBPOSE के भी अगले सप्ताह कक्षा 10वीं का परिणाम जारी करने की उम्मीद है।



HPBOSE Result 2022: ऐसे चेक करें अपना परिणाम

  • छात्र अपना परिणाम नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के कर सकते हैं-:
  • छात्र सबसे पहले हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
  • अब होम पेज पर दिखाई दे रहे 12वीं के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
  • यहां मांगी जा रही जानकारी जैसे अपना रोल नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करें और सबमिट करें।
  • अब आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • आगे की जरूरत के लिए परिणाम को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट निकलवा लें।

 




banneradvertising-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button