कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
हिमाचलः मतदान वाले दिन इन कर्मचारियों के लिए देय अवकाश घोषित
किन्नौर। जिला दण्डाधिकारी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने आदेश जारी करते हुए 68-किन्नौर विधानसभा क्षेत्र में 12 नवम्बर, 2022 को मतदान वाले दिन वाणिज्यक एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए देय अवकाश घोषित किया है जिन पर नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट लागू नहीं होता। इसके अलावा सप्ताह के निर्धारित दिन के अतिरिक्त सभी दुकानें एवं वाणिज्यक प्रतिष्ठान भी 12 नवम्बर, 2022 को बंद रहेंगे। जिला दण्डाधिकारी ने मतदान के दिन जिला किन्नौर में स्थित सभी औद्योगिक इकाइयों, कारखानों एवं कार्यशालाओं को अपने कर्मचारियों को अतिरिक्त देय अवकाश देने के निर्देश दिए हैं।