सोलन। विधानसभा चुनाव की तारीख जितनी नजदीक आ रही है चुनाव प्रचार उतना ही तेज होता जा रहा है। अब प्रचार में हाईप का तड़का लगाने के लिए खुद प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल प्रदेश में पहुंचने वाले हैं।
विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों में चार रैलियों को संबोधित करेंगे। शनिवार को उनकी सोलन और मंडी में तो 9 नवंबर को दो अन्य इलाकों में रैली होगी।
ठोडो मैदान सोलन में 5 नवंबर को प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। भाजपा मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता ने कहा कि ठोडो मैदान में पीएम मोदी की चुनावी रैली को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।
रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा पूरा दम खम लगा रही है। गुरुवार को रैली की तैयारियों की व्यवस्था बनाने को लेकर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता शिमला संसदीय क्षेत्र के पार्टी प्रभारी पुरूषोतम गुलेरिया ने की। तैयारियों की व्यवस्था संभालने के लिए 19 कमेटियां बनाई गई हैं।
रैली के लिए सोलन शहर के ऐतिहासिक ठोडो ग्राउंड में मंच तैयार करने का काम चल रहा है। यहां सुरक्षा का जिम्मा एसपीजी की टीम संभाल रही है। इसके अलावा सुरक्षा को लेकर दिनभर हेलिकॉप्टर से भी राउंड लगाता रहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 नवंबर को सोलन में होने वाली रैली से भाजपा को प्रदेश में फिर से सत्ता में आने के लिए बड़ी उम्मीद मानी जा रही है। इसे ध्यान में रखते हुए भाजपा इस रैली को धमाकेदार करना चाहती है। भाजपाइयों का दावा है कि इस रैली में एक लाख लोगों की भीड़ जुटाई जाएगी। पार्टी के कार्यकर्ता इसके इंतजाम में लगे हैं।