कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल

हिमाचलः बावड़ी की खुदाई कर रहे मजदूर पर गिरा मलबा, टूटी सांसे

कांगड़ा। जिला कांगड़ा में एक दर्दनाक हादसा हो गया। मनरेगा के तहत बन रही बावड़ी के कार्य में जुटे मजदूर के साथ हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार ज्वालामुखी उपमंडल के तहत तहसील खुंडियां की बारीकलां पंचायत में पेश आए हादसे में एक शख्स की जान चली गई। मामला उपमंडल ज्वालामुखी के तहत तहसील खुंडियां की बारिकलां पंचायत में पेश आया है।मृतक की पहचान रामनगर निवासी ब्रह्मदास के रूप में हुई है।

यहां ब्रह्मदास वार्ड नंबर दो नरगोटा में मनरेगा के तहत बन रही बावड़ी के कार्य में जुटा हुआ था कि तभी अचानक खोदाई करते समय लहासा गिर गया जिसकी चपेट में आने से मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसके बाद उसे स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत पनहार अस्पताल पहुंचाया गया परंतु उसकी जान न बच सकी। सूचना मिलने पर पनहार अस्पताल पहुंची खुंडियां पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों व मृतक के परिजनों के बयान कलमबद्ध किए तथा पोस्टमार्टम के लिए शव को सिविल अस्पताल देहरा भेज दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले के संबध में आगामी कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button