Corona : स्कूल बंद, शादी समारोह और अंतिम संस्कार में 20 लोगों को इजाजत, पढ़िये कहां

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही ओमिक्रॉन के संक्रमित मिलने के चलते दिल्ली सरकार एक बार फिर से अलर्ट मोड में आ गई है। दिल्ली में कोरोना को लेकर पाबंदी बढ़ाने के साथ ही यलो अलर्ट लागू कर दिया गया। इसे लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार ऐलान किया कि शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कोरोना पाबंदियों को और सख्त किया जा रहा है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि जुलाई में हमने GRAP बनाया था, ताकि साइंटिफिक तारीके से पाबंदियां लगा सकें। दिल्ली में GRAP को लागू करने का निर्णय लिया गया है। येलो अलर्ट लागू होगा। पाबंदियां लगाई जा रही हैं।
दिल्ली में पहले ही नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान हो चुका है। अब सरकार ने एक बार फिर कई तरह के प्रतिबंधों का ऐल%