शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीति
हिमाचलः कोरोना ने तोड़े अबतक के सारे रिकॉर्ड, 3040 नए मामले,इतने चल बसे
शिमला। हिमाचल में 24 घण्टों के दौरान कोरोना के अबतक के रिकॉर्ड तोड 3040 नए मामले सामले आए है। कांगड़ा में सबसे अधिक 610, सोलन 539, शिमला 412, मंडी 307,सिरमौर 291,बिलासपुर 215,हमीरपुर 193,चम्बा 192,लाहौलस्पीति 93,ऊना कुल्लू 82-82,किन्नौर 24, जबकि प्रदेश में आज कोरोना से 40 लोगों की जान चली गई।, प्रदेश में मृतकों संख्या 1447 हो गई है, वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 96929 तक पहुंच गई है। राज्य में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 17835 हो गई हैं, वहीं आज 1241 मरीज़ ठीक भी हुए है।