हिमाचल कैबिनेट की बैठक कल, इन बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर
शिमला। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक 7 जुलाई को सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित होने जा रही है।हिमाचल कैबिनेट के कोरोना के चलते प्रदेश में लगी पाबंदियों मेंथोड़ी राहत देने पर विचार कर सकती है। बैठक में 100 फीसदी क्षमता के साथ बसें चलाने के अलावा शिक्षा से संबंधित अन्य बड़े फैसले हो सकते हैं। बता दें कि हिमाचल में 100 फीसदी सीटिंग क्षमता के साथ बसें चलाने का प्रस्ताव परिवहन विभाग ने तैयार किया है। कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना है।
इस समय प्रदेश और राज्यों के लिए 50 फीसदी क्षमता के साथ बसें चलाई जा रही हैं। वहीं परिवहन निगम भी बसो में सीटिंग क्षमता बढ़ाने की मांग कर रहा है। इसके अलावा प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में अब तीसरी, पांचवी और आठवीं कक्षा में भी विद्यार्थी फेल किए जाएंगे। परीक्षा परिणाम के आधार पर ही उन्हें अगली कक्षा में भेजा जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में हुए नए प्रावधान को लागू करने के लिए बुधवार को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा। तीनों कक्षाओं के विद्यार्थियों की परीक्षा लेने के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड या समग्र शिक्षा अभियान का राज्य परियोजना निदेशालय प्रश्नपत्र तैयार करेगा। वहीं प्रदेश में सभी पुस्तकालयों को भी 100 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की तैयारी है।
यह भी पढ़ें:-
- अपना वोटर आईडी कार्ड अब घर बैठे ऐसे करें डाउनलोड, जानें प्रक्रिया
- JOBS: हिमाचल के इस जिला में भरे जा रहे अध्यापकों के पद, जल्द करें आवेदन
- आज धर्मगुरु दलाई लामा का 86वां जन्मदिन, नरेंद्र मोदी ने फोन कर दी शुभकामनाएं
- Murder : गर्लफ्रेंड से बात करने से टोकता था पिता, बेटे ने त्रिशूल से मार डाला
- हिमाचल समेत 8 राज्यों के राज्यपाल बदले, देखिये सूची