हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक आज, इन बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर
शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज 3 अगस्त को राज्य विधानसभा की दूसरे दिन की बैठक के संपन्न होने के बाद होगी। इस बैठक में कई अहम फैसले होंगे। इस बैठक में प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में पेश किए जा रहे बिलों के ड्राफ्ट को मंजूरी दी जाएगी। इसके अलावा कई संस्थानों के स्तरोन्नयन सहित अन्य मामले भी बैठक में जा सकते हैं।इसके आलावा इस बैठक में राज्य में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रस्तुति होगी। प्रदेश में कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलो में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इस बीच कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए सरकार निर्णय लेगी। बैठक में प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में पेश किए जा रहे बिलों के ड्राफ्ट को मंजूरी दी जाएगी। वहीं बैठक में स्कूलों की उच्चतर कक्षाएं शुरू होने के बाद अब निचले स्तर की कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया जा सकता है। उपचुनाव से पहले सरकार विभागों में रोजगार के द्वार खोल सकती है। जिसके तहत कई विभागों में खाली पड़े पदों को भरने का निर्णय लिया जा सकता है।