हिमाचल कैबिनेट मीटिंग जारी, इन बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज 3:00 बजे पीटरहॉफ शिमला में कैबिनेट की बैठक शुरु हो गई है। इस कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लग सकती है। कैबिनेट बैठक में पंजाब, हरियाणा, गुजरात और मध्य प्रदेश की तर्ज पर स्कूल खोलने के संबंध में फैसला हो सकता है। हालांकि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार को स्कूल को खोलने के हक में नहीं है। लेकिन दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को अपनी इच्छातनुसार स्कूकल आने की अनुमति मिल सकती है। बता दें कि विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने एवं हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती समारोह वर्ष के दौरान निकाली जाने वाली रथ यात्रा फिर से शुरू करने पर भी निर्णय लिया जा सकता है। वहीं प्रदेश में बसों में ऑक्यूपेंसी को 50 से 100 फीसदी करने पर भी निर्णय हो सकता है। दो अगस्तज से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है। इस सत्र के दौरान विधानसभा में पेश किए जाने वाले बिलों पर भी कैबिनेट में चर्चा की जाएगी। इस बैठक में बरसात से उत्पन्न हालात को लेकर भी चर्चा होगी, जिसमें राहत एवं बचाव कार्य की समीक्षा की जाएगी।