ऊना। युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे जिला ऊना के 64 विद्यार्थियों में से अब तक 47 को सकुशल भारत लाया जा चुका है और शेष 17 विद्यार्थी भी शीघ्र ही देश वापसी करेंगे। इस बारे जानकारी देते हुए छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि रविवार को जिला ऊना का एक और छात्र अपने घर पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि यह बहुत ही गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूक्रेन में फंसे छात्रों को सुरक्षित देश लाने के लिए बड़े स्तर पर ऑपरेशन गंगा चलाया है। उन्होंने कहा कि युद्ध की प्रतिकूल परिस्थितियों और इससे उत्पन्न अभिभावकों की चिंता के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अति संवेदनशील हैं।
अभिभावकों को इस चिंता से मुक्त करने के लिए ही उन्होंने बड़े स्तर पर ऑपरेशन गंगा की शुरुआत करके छात्रों की देश वापसी के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान छेड़ा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के लिए 80 फ्लाईट्स तैनात की गई हैं और इसकी निगरानी के लिए लगभग दो दर्जन मंत्रियों को शामिल किया गया है। उन्होंने यूक्रेन में फंसे शेष विद्यार्थियों के सगे-संबंधियों को आश्वासन देते हुए कहा है कि फंसे हुए नागरिकों व छात्रों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों के जरिए सुरक्षित देश लाया जा रहा है। इस दौरान उनके लिए भोजन, कपड़े व चिकित्सीय सहायता का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
सतपाल सत्ती ने यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियो वंशिका, परविन्दर व अक्षय वशिष्ट तथा उनके पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात कर युद्ध से उत्पन्न प्रतिकूल परिस्थितियों बारे अनुभव सांझा किए हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में फंसे सभी लोग सकुशल लौटें इसके लिए देश व प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है और हर संभव प्रयास कर रही है। इस मौके पर नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा के वार्ड नंबर 4 से संबंध रखने वाली वंशिका के अभिभावको ने सतपाल सत्ती के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 हजार रुपये का चैक भेंट किया।
अभिभावकों को इस चिंता से मुक्त करने के लिए ही उन्होंने बड़े स्तर पर ऑपरेशन गंगा की शुरुआत करके छात्रों की देश वापसी के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान छेड़ा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के लिए 80 फ्लाईट्स तैनात की गई हैं और इसकी निगरानी के लिए लगभग दो दर्जन मंत्रियों को शामिल किया गया है। उन्होंने यूक्रेन में फंसे शेष विद्यार्थियों के सगे-संबंधियों को आश्वासन देते हुए कहा है कि फंसे हुए नागरिकों व छात्रों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों के जरिए सुरक्षित देश लाया जा रहा है। इस दौरान उनके लिए भोजन, कपड़े व चिकित्सीय सहायता का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
सतपाल सत्ती ने यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियो वंशिका, परविन्दर व अक्षय वशिष्ट तथा उनके पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात कर युद्ध से उत्पन्न प्रतिकूल परिस्थितियों बारे अनुभव सांझा किए हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में फंसे सभी लोग सकुशल लौटें इसके लिए देश व प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है और हर संभव प्रयास कर रही है। इस मौके पर नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा के वार्ड नंबर 4 से संबंध रखने वाली वंशिका के अभिभावको ने सतपाल सत्ती के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 हजार रुपये का चैक भेंट किया।