हिमाचलः ऑल्टो कार खाई में गिरी; चालक की गई जान
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। सिरमौर जिला के नौहराधार क्षेत्र में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई है। वहीं मृतक की पहचान 56 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र चेत सिंह निवासी नौहराधार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सुरेश कुमार ऑल्टो कार में सवार होकर उलाना से नौहराधार की तरफ आ रहा था।
अचानक अनियंत्रित हुई कार
जैसे ही कार शिटोरी नामक स्थान पर पहुंची अचानक अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया और घायल सुरेश कुमार को 108 एंबुलेंस में नौहराधार अस्पताल ले आये ,
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद राजगढ़ अस्पताल रैफर किया गया। मगर इलाज के दौरान डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, पुष्टि करते हुए डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।