Himachal: रिफाइंड तेल, वनस्पति घी व दूध के दामों के बाद बढ़े LPG सिलिंडर के दाम

शिमला। हिमाचल में मंहगाई की मार पड़ना शुरू हो गई है। रिफाइंड तेल, वनस्पति घी तथा दूध के दामों में वृद्धि के बाद अब तेल कंपनियों द्वारा कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की है। बीते माह जहां 91.50 रुपए व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर सस्ता हुआ था वहीं अब सीधा 105 रुपए महंगा हो गया है। इतना ही नहीं प्रदेश में वेरका कंपनी का दूध का पैकेट भी 2 रुपए महंगा हो गया है
यानि आधा लीटर दूध जो 27 रूपये में मिलता था वह अब 29 रुपये में मिलेगा। इसी के साथ अब कमर्शियल गैस सिलिंडर उपभोक्ताओं को नए दामों के तहत 105 रुपए अधिक का भुगतान करना पड़ेगा। जबकि, घरेलू गैस सिलिंडर के दामों में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है। बता दें कि नए माह की शुरुआत में तेल कंपनियों द्वारा एलपीजी गैस सिलिंडर के नए दाम सुनिश्चित किए जाते हैं। इस बीच मार्च महीने की शुरुआत में कंपनी द्वारा नई कीमतें तय की गई हैं, जिसके तहत व्यावसायिक उपभोक्ताओं को प्रति सिलिंडेर 2185 रुपए चुकाने होंगे।