हिमाचलः एबीवीपी ने आंदोलन का बिगुल फूंका, रखी ये मांगे
शिमला। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली महाविद्यालय इकाई द्वारा शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी छात्रों की विभिन्न माँगों को लेकर प्राचार्य महोदय के माध्यम से हिमाचल प्रदेश विशवविद्यालय के कुलपति को महाविद्यालयो में व्याप्त समस्याओ के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया। अ.भा.वि.प . इस ज्ञापन के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों की विभिन्न समस्याओं की ओर कुलपति महोदय का ध्यान आकर्षित करना चाहती है व इनके सकारात्मक समाधान की अपेक्षा भी करती है
मांगे कुछ इस प्रकार है ÷
1. यूजी व पीजी के आधे अधूरे परीक्षा शीघ्र पूरे घोषित किए जाएं ।
2. महाविद्यालयों में रिक्त पड़ी सीटों को भरने के लिए दाखिले की तिथि को बढ़ाया जाए।
3. प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में स्थाई प्रधानाचार्यो की नियुक्ति की जाए
4. जो छात्र कोविड – 19 के दौर में परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए है उन्हे परीक्षा फॉर्म भरने का मौका दिया जाए
5. जिन छात्रों की किन्हीं कारणों से असेसमेंट और असाइनमेंट के नंबर नही लगे है उन छात्रों के लिए असेसमेंट और असाइनमेंट के नंबर लगाने हेतु पोर्टल खोला जाए ।
6. सभी महाविद्यालयों में शिक्षको व गैर शिक्षको के रिक्त पढ़े पदो को शीघ्र भरा जाए ।
इकाई अध्यक्ष करण सिंह ने जानकारी देते हुए कहा की यूजी व पीजी के आधे अधूरे परीक्षा परिणामों को शीघ्र घोषित किया जाएं औरसभी महाविद्यालयों में शिक्षको व गैर शिक्षको के रिक्त पढ़े पदो को शीघ्र भरा जाए ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी देते हुए बताया कि अगर इन माँगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद उग्र से उग्र आंदोलन करेगी।