सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
हिमाचलः फंदे से झूल गया 24 वर्षीय युवक,मिली दर्दनाक मौत
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में आए दिन लोगों द्वारा सुसाइड करने के मामले सामने आ रहे हैं। मामला पांवटा साहिब के गोंदपुर का है जहां एक युवक ने खोफनाक कदम उठा लिया। पांवटा साहिब के गोंदपुर में एक 24 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी।
मृतक की पहचान बिहार निवासी 24 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है। बता दें कि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।बताया जा रहा है कि युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। जब किसी ने युवक का शव फंदे पर झूला हुआ देखा तो तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। खबर की पुष्टि डीएसपी वीर बहादुर ने की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।