शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
हिमाचलः एक दिन में कोरोना के 2157 नए केस, इतने लोगों ने तोडा दम
शिमला। हिमाचल में बीते 24 घण्टों में कोरोना के रिकॉर्ड तोड 2157 नए केस आए है। कांगड़ा में सबसे अधिक 631, हमीरपुर में 300,सोलन में 264,मंडी में 238,शिमला में 195,ऊना में 118,सिरमौर में 110, कुल्लू में 103,चम्बा में 86,बिलासपुर में 82, किन्नौर में 13 , लाहौल-स्पीती में 17 कोरोना के मामलें सामने आए है।वहीं प्रदेश में आज कोरोना से 24 लोगों की जान चली गई। प्रदेश में कुल मृतक का आकंडा 1374 तक पुंच गया है।आज 1305 मरीज़ ठीक हुए है। एक्टिव केसो की संख्या बढ़कर 15151 हो गई है।