उत्तराखंड
उत्तराखंड में कोरोना से 2 की मौत, इतने नए संक्रमित
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार गिरावट जारी है स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज प्रदेश में 109 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 2 मरीज़ो की कोरोना से मौत हो गई। वहीं प्रदेश में आज 108 मरीज़ स्वस्थ भी हुए है। प्रदेश में रिकवरी रेट 95.56 प्रतिशत है।
आज किस जिलें में कितने आए नए मरीज़, पढें…
देहरादून में आज सर्वाधिक 49 मामलें, अल्मोड़ा में 2, बागेश्वर में 1, चमोली में 4, चंपावत में 1, हरिद्वार में 9, नैनीताल में 13, पौड़ी गढ़वाल में 3, पिथौरागढ़ में 12, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी गढ़वाल में 2, उधम सिंह नगर में 5, उत्तरकाशी़ में 6 नए मामले आए है।
उत्तराखंड में कोरोना की ताजा स्थिति
कुल संक्रमित-340488
कुल एक्टिव केस-1864
मृतकों की कुल संख्या-7324