नौकरी/युवा

APC Academy के पांच छात्रों ने पास की फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की लिखित परीक्षा

घुमारवीं। वन वृत बिलासपुर हिमाचल प्रदेश में वन रक्षकों की अनुबंध आधार पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 7 नवम्बर को आयोजित हुई थी। इस लिखित को 86 अभ्यर्थियों ने पास किया है। बता दें कि इस लिखित परीक्षा को APC एकेडमी के 5 छात्रों ने पास किया है। अकैडमी के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि रोलनबंर 1110757 अमन कुमार , 1105211 अक्षय वशिष्ठ, 1103259 साहिल शर्मा, 1100805 अजय कुमार, 1106707 मनीषा कुमारी ने वन रक्षकों की लिखित परीक्षा पास की है। और कोचिंग संस्थान के लिए यह गर्व की बात है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button