हमीरपुर में यहां मिले कोरोना मरीज़
हमीरपुर। जिला में सोमवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट में एक महिला कोरोना पाॅजीटिव पाई गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि आरटी-पीसीआर टेस्ट में गांव समताना की 29 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने सोमवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 478 सैंपल लिए गए, जिनमें से 9 पॉजीटिव निकले।
पॉजीटिव पाए गए लोगों में कांगड़ा जिले के आलमपुर क्षेत्र के गांव ढडवाल मोहल्ला की 21 वर्षीय युवती, हमीरपुर के वार्ड नंबर एक की 42 और 72 वर्षीय दो महिलाएं, बड़सर के गांव कड़साई का 22 वर्षीय युवक, बड़सर के ही गांव मोरसू पट्टी की 9 वर्षीय और 4 वर्षीय दो बच्चियां, झिरालड़ी क्षेत्र के गांव घनसूई का 54 वर्षीय और हमीरपुर के निकटवर्ती गांव ककरू का 43 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। इनके अलावा मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में भी 37 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।