शिमला नगर निगम के पुनर्सीमांकन पर शिकायतों की सुनवाई कल

शिमला। अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह ने सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश नगर निगम (निर्वाचन) नियम, 2012 के नियम 3 (7) के अनुसार नगर निगम शिमला में वार्डों के पुनर्सीमांकन के लिए प्राप्त दावे व आपत्तियों की सुनवाई 19 फरवरी, 2022 को उपायुक्त कार्यालय शिमला के बचत भवन में की जाएगी।
उन्होंने बताया कि कैंथु, भराड़ी, समरहिल, राम बाजार, फागली, विकास नगर, शांति बिहार एवं पंथाघाटी वार्डों की सुनवाई का समय प्रातः 10.30 से 12 बजे तक तथा मल्याणा, टूटु, कृष्णा नगर, नाभा, इंजन घर, लोअर बाजार, कुसुम्पटी व रूलधुभट्टा/शांकली वार्डों की सुनवाई का समय दोपहर 12.30 बजे से 2 बजे तक की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिन्होंने नगर निगम शिमला में वार्डों के प्रस्तावित पुनर्सीमांकन प्रारूप के लिए दावें एवं आपत्तियां दर्ज की है, वह 19 फरवरी, 2022 को उपरोक्त तय समयानुसार बचत भवन में सुनवाई के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सुनवाई के लिए किसी भी व्यक्ति को नोटिस व सूचना नहीं दी जाएगी।