कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल

कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जाएंगी स्वास्थ्य टीम :डॉ. धीमान

 भरमौर। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी  डॉ . संजय कुमार धीमान ने जनजातीय  उपमंडल भरमौर के तहत  कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज से छूटे लोगों को समयबद्ध तौर पर टीकाकरण सुनिश्चित बनाने के लिए  खंड स्वास्थ्य अधिकारी भरमौर से  उपमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य  टीमें भेजने के निर्देश दिए हैं । यह निर्देश उन्होंने आज कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर  आयोजित बैठक  की  समीक्षा  करने के दौरान दिए।



अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने  बाल विकास परियोजना अधिकारी व खंड विकास अधिकारी और राजस्व विभाग के फील्ड कर्मचारियों से  वैक्सीनेशन केंद्र  में लोगों की उपस्थिति को सुनिश्चित बनाने को कहा है ।उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया वे निश्चित अवधि पूरी होते ही वैक्सीन की दूसरी डोज अवश्य  लगवाएं । उन्होंने सभी विभागों के कार्यालयध्यक्षों से जनसाधारण में  कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के लिए जानकारी और जागरूकता के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए । उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कार्यालय में आने वाले लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने को लेकर भी प्रेरित किया जाए । उन्होंने निर्वाचन कानूनगो से लोकसभा उपचुनाव को लेकर को सभी मतदान अधिकारियों को वैक्सीन की दूसरी डोज सुनिश्चित बनाने के निर्देश  दिए ।



अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने सभी मंदिर पुजारियों  और वरिष्ठ नागरिकों  से भी आह्वान किया है कि वे लोगों को कोविड रोधी टीकाकरण की दूसरी खुराक  के प्रति लोगों को प्रेरित करें और लोगों को दूसरी खुराक क्यों जरूरी है इस बारे  में भी अवगत अवश्य कराएं। इस दौरान आगामी एक सप्ताह तक का  टीकाकरण शेड्यूल भी निर्धारित किया गया बैठक में तहसीलदार भरमौर आशीष, खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा अधिशासी अभियंता जल शक्ति भरमौर,सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग भरमौर,बाल विकास परियोजना अधिकारी मौजूद रहे।



 23 को बड़ग्रां,पूलन, फानर ,हड़सर रूनूकोठी, दुरगेठी,तरेला,ककरी,हिलींग,कुठेड़ और कुलेठ

24 को  कुंगती ,सचूंई,साडू और दिनका, दियोल, साह , मझारण, लामू,सतनाला, मिंद्रा , बन्नी

25 को सिरडी, सेरकायो, पनसैई- खोलेड, गोया-धारकोता, उलांसा, सियूंर,जगत, मंदा, गोवाला, तयारी, डल्ली

26 को  राजौर, रेटन, हरचू , बगडू, सल्ली,और, पिल्ली-जयूरा, मोबाइल टीम नयाग्रां से होली , कुठेठ, सांह,मोबाइल टीम होली से सुटकर



banner

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button