स्वास्थ्य मंत्री ने झंण्डूता में तीन दिवसीय जिला स्तरीय नलवाड़ मेले का किया शुभारम्भ

बिलासपुर। जिला के झंण्डूता विधानसभा क्षेत्र में आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डाॅ0 धनी राम शांडिल ने तीन दिवसीय जिला स्तरीय नलवाड़ मेले का उदघाटन करने के पश्चात उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला में 14171 महिलाओं को 1500 रूपये की राशि प्रदान जाएगी। 47328 पेंशनरों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अधीन लाया जा रहा है। स्वर्ण जयंति आश्रय योजना के तहत वर्ष 2023-24 में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछडा वर्ग के पात्र व्यक्तियों को मकान बनाने के लिए 1 करोड 14 लाख रूपये की राशि का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि मेले, पर्व व त्यौहार किसी भी समाज की जीवित पंरम्पराओं व समृद्व संस्कृति के परिचायक होते हैं। हिमाचल प्रदेश में आयोजित उत्सव हमारी सांस्कृतिक, ऐतिहासिक पृष्ठभूमि अथवा प्राकृतिक परिवर्तनों के साथ जुड़े हैं। जिला बिलासपुर के विभिन्न क्षेत्रों में नलवाड़ अथवा नलवाड़ी नाम से मेलों का आयोजन किया जाता है जो पशु मेलों के रूप में विख्यात है। इनमें छि़ज प्रमुख आकर्षण रहता है। झंण्डूता में पिछले तीन वर्ष पूर्व आरम्भ हुए राज्य स्तरीय वैशाखी नलवाड़ मेला अपने इतिहास को समेटे है। इस मेले में लखदाता की छि़ज प्रमुख आकर्षण रहता है। मेले के दौरान अन्य खेल गतिविधियां सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिला मंण्डलों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, युवक मंण्डलों द्वारा इस मेले में भागीदारी सुनिश्चित कर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आकर्षक बनाने का प्रयास किया जाता है।
उन्होंने बताया कि जिला के प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के तहत आदर्श अस्पताल के रूप में स्वास्थ्य संस्थानों को स्तरोन्न्त किया जाएगा जिसे अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं तथा वहुसुविधा विशेषज्ञ चिकित्सकों व कर्मचारियों से सुशजित होगा जिसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झण्डुत्ता, नागरिक अस्पताल घुमारवीं, व श्री नयना देवी के घवांडल, क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर सदर को स्तरोन्नत किया जाएगा। प्रदेश में मैडिकल टूरिजम को बढ़ावा देने की सम्भावनाओं की जांच की जा रही है। आने वाले समय में इस दिशा में कारगर कदम प्रदेश सरकार द्वारा उठाए जाएंगे ताकि प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिल सके।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक जीत राम कटवाल ने झंण्डूता विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि इस चुनाव क्षेत्र के विकास कार्यों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त धन की पूर्ति प्रदेश सरकार से करवाने का आग्रह किया ।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विवेक कुमार ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि मेले व त्यौहार हमारी सांस्कृतिक पंरम्पराओं और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी जहां आधुनिक की चकाचैंध में अपनी सांस्कृतिक एवं नैतिक दायित्वों को भूल रहे हैं इस स्थिति में हम सब को प्रहरी बन कर सांस्कृतिक पंरम्पराओं को संजोए रखना होगा। उन्होंने कहा कि मेले व त्यौहार हमें अपने पूर्वजों से विरासत में मिले हैं जिनका आयोजन पीढ़ी दर पीढ़ी चलता है। इस मेले के माध्यम से हमारा प्रयास है कि हम इन मूल्यों को अगली पीढ़ी तक पंहुचाएं। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
मेले के उदघाटन अवसर पर पूर्व विधायक बीरू राम किशोर, बम्बर ठाकुर, जिला कांग्रेस अध्यक्षा अंजना धीमान, जिला परिषद सदस्य प्रोमिला बसु, कांग्रेस सेवादल महिला की अध्यक्ष रीना पुंडीर, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश चंदेल, उप-मंण्डाधिकारी नागरिक योग राज धीमान सहित पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।