सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
स्वास्थ्य मंत्री ने नौणी विश्वविद्यालय में जांच के दिए निर्देश
सोलन। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हिमाचल प्रदेश डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने सोलन के नौणी स्थित डाॅ. वाइ.एस. परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में पीलिया रोग से ग्रसित विद्यार्थियों के स्वस्थ होने की कामना की।
स्वास्थ्य मंत्री ने नौणी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों को इस संदर्भ में जांच के निर्देश दिए तथा कहा कि इसकी विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों की स्वास्थ्य की सुरक्षा का ध्यान रखें।