देश-दुनिया

Corona : कोरोना का हाहाकार, 3.92 लाख नए संक्रमित, 3689 ने दम तोड़ा

नई दिल्ली। देश में कोरोना लगातार अपना कहर बरपा रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में 3,92,488 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही 3689 लोगों ने दम तोड़ दिया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में 3,92,488 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। हालांकि यह आंकड़ा शनिवार के मुकाबले थोड़ा सा कम है। शनिवार को चार लाख से ज्यादा नए मामले मिले थे। बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 3689 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया। कोरोना के 3 लाख 92 हजार 488 नए मामले सामने आने से देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,95,57457 हो गई है। इसी तरह 3689 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 2,15,542 हो गई।


दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में बुरा हाल
मरीजों के ठीक होने की दर और गिरकर 81.84 प्रतिशत रह गई है। देश में संक्रमण के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,59,92,271 हो गई है। मृत्यु दर 1.11 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 3684 की मौत हुई। महाराष्ट्र में 802, दिल्ली में 412, उत्तर प्रदेश में 304, छत्तीसगढ़ में 229, कर्नाटक में 271, गुजरात में 172, राजस्थान में 160, उत्तराखंड में 107 और झारखंड में 169, पंजाब में 138 और तमिलनाडु में 147 लोगों की मौत हुई। देश में संक्रमण के कारण अब तक कुल 2,15,523 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में सर्वाधिक 69,615, दिल्ली में 16,569, कर्नाटक में 15,794, तमिलनाडु में 14,193, उत्तर प्रदेश में 12,874, पश्चिम बंगाल में 11,447, पंजाब में 9160 और छत्तीसगढ़ में 8810 लोगों की मौत हुई है।



इन 10 राज्यों में कहर ढा रहा कोरोना
देश के 10 राज्यों-महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, राजस्थान और बिहार में कोरोना कहर ढा रहा है। इन राज्यों में कोविड-19 संक्रमण के 73.71 प्रतिशत नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं करीब 76 फीसदी मौतें भी इन्हीं राज्यों में हुई।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button