देश-दुनिया

कहर : भारत में लगातार चौथे दिन चार लाख से ज्यादा मरीज, 4 हजार से ज्यादा मौतें

शिमला। भारत में कोरोना का प्रकोप हर दिन के साथ घातक होता जा रहा है। शनिवार आठ मई की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के कारण सबसे ज्यादा मृतकों की संख्या सामने आई है। पिछले 24 घंटों में 401078 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं, जबकि 4187 लोगों की मौत हुई है। मौत का ये आंकड़ा सर्वाधिक है।



शुक्रवार सात मई को सर्वाधिक 414188 नए केस आए सामने थे। ये अब तक की सर्वाधिक संख्या है। शनिवार लगातार 16 वां दिन है, जब कोरोना संक्रमण के मामले 3 लाख से ज्यादा आए हैं। साथ ही चौथी बार संक्रमितों का आंकड़ा चार लाख के पार हुआ है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 18 लाख 92 हजार 676 हो गई है। वहीं मृतकों की कुल संख्या 2 लाख 38 हजार 270 हो गई है। वहीं कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटों में 78 हजार 282 नए मरीजों का इजाफा हुआ है। इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 37 लाख 23 हजार 446 हो गई है। यह आंकड़े शुक्रवार सुबह 8 बजे से शनिवार सुबह 8 बजे तक के हैं।



हिमाचल में रिकॉर्ड बना रहा है कोरोना
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के नए मामलों और मौतों के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। प्रदेश में रिकॉर्ड 60 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। इससे पहले तीन मई को एक दिन में सबसे ज्यादा 55 संक्रमितों की मौत हुई थी। कांगड़ा जिले में रिकॉर्ड 21, सिरमौर नौ, सोलन छह, मंडी नौ, शिमला पांच, बिलासपुर चार, ऊना और हमीरपुर में तीन-तीन संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। उधर, प्रदेश में रिकॉर्ड 4332 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कांगड़ा जिले में रिकॉर्ड 1605, मंडी 560, सोलन 490, सिरमौर 385, शिमला 314, हमीरपुर 289, चंबा 267, बिलासपुर 242, ऊना 119, कुल्लू 45 और लाहौल-स्पीति में 16 नए मामले आए हैं। इससे पहले छह मई को 3785 नए मामले आए थे।



शादी से पौने दो माह पहले युवक की कोरोना से मौत
सुजानपुर की ग्राम पंचायत उहल के गांव परनाली में एक युवक (28) की शादी से करीब पौने दो माह पहले कोरोना से मौत हो गई। युवक की 22 जून को शादी तय थी। गत दिवस टेस्ट करवाने पर उसकी माता कोरोना संक्रमित पाई गई, जिन्हें उपचार के लिए कोविड अस्पताल हमीरपुर भर्ती किया गया है। प्राथमिक संपर्क के चलते बेटे का भी टेस्ट किया तो वह भी कोरोना संक्रमित पाया गया। शुक्रवार सुबह देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो पिता ने कमरे में देखा कि वह बेसुध पड़ा था। जांच में पता चला कि उसकी मौत हो गई।



उत्तराखंड सर्वाधिक नए संक्रमित और मौत का भी टूटा रिकॉर्ड
उत्तराखंड में कोरोना कहर बनकर टूट रहा है। हर दिन नए संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार सात मई की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में 24 घंटे के भीतर 9642 नए संक्रमित मिले। वहीं, 137 लोगों की कोरोना से मौत हुई। दोनों ही आंकड़े अब तक के सर्वाधिक आंकड़े हैं। गुरुवार छह मई को 8517 संक्रमित मिले थे। इससे पहले सर्वाधिक 128 लोगों की मौत सोमवार तीन मई को हुई थी। अब तक एक दिन में नए संक्रमितों के मामले में ये लगातार दूसरी बार है जब आठ हजार का आंकड़ा एक दिन में पार हो चुका है। वहीं, पहली बार नौ हजार का आंकड़ा आज पार हुआ है। यदि टीकाकरण की बात की जाए तो शुक्रवार को 650 केंद्र में 35771 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। वहीं, कंटेनमेंट जोन बढ़कर 362 हो गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button