बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
Hamirpur : राज्यपाल ने किया वन औषध उद्यान का दौरा
हमीरपुर। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज अपने हमीरपुर दौरे के दौरान आयुष विभाग द्वारा वन औषध उद्यान के तहत स्थापित हर्बल गार्डन नेरी का दौरा किया। उद्यान के प्रभारी श्री कमल भारद्वाज ने राज्यपाल को आयुर्वेदिक महत्व के विभिन्न पौधों की जानकारी दी। इस दौरान राज्यपाल प्रदर्शनी ब्लॉक, सीड गरमप्लसम स्टोर, आंवला ब्लॉक भी गए तथा यहां के कार्यों का अवलोकन किया।
इस अवसर पर, परियोजना अधिकारी उज्ज्वल दीपक शर्मा ने राज्यपाल को सम्मानित भी किया तथा स्वयं सहायता समूह द्वारा औषधीय उत्पाद की प्रदर्शनी की जानकारी दी। राज्यपाल ने उद्यान में मुस्की कपूर का पौधा भी रोपा। हमीरपुर के उपायुक्त श्री हेमराज बेरवा, पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा तथा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।