Hamirpur : प्रधानमंत्री 27 जनवरी को ‘परीक्षा पे चर्चा ‘अंतर्गत विद्यार्थियों से ऑनलाइन संबाद करेंगे
हमीरपुर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को ‘परीक्षा पे चर्चा ‘ कार्यक्रम के माध्यम देश भर के विद्यार्थियों से ऑनलाइन संवाद करेंगे। यह जानकारी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जिला संयोजक व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नवीन शर्मा ने दी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। शिक्षा का क्षेत्र प्रधानमंत्री जी का अत्यंत प्रिय क्षेत्र है। हर महीने प्रसारित होने बाला उनका रेडियो कार्यक्रम ‘ मन की बात’ समाज के प्रत्येक वर्ग के बीच अत्यंत लोकप्रिय है। इसी कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री जी ने परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के साथ पहली बार 2015 में फिर 2016 से 2021 तक लगातार संबाद किया। 2021 में आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में करोड़ों विद्यार्थियों, अविभावकों व शिक्षको ने भाग किया। नवीन शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि 27 जनबरी को प्रधान मंत्री परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का अंतर्गत विद्यार्थियों से ऑनलाइन संबाद करेंगे। शर्मा ने कहा कि परीक्षा के समय विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रखने के लिये प्रदेश भर में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जी एम होली हार्ट स्कूल धनेड में 20 जनवरी को पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई जा रही है। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद व परीक्षा पे चर्चा के प्रदेश संयोजक सिकंदर कुमार मुख्यातिथि होंगे।