हमीरपुर: पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान केंद्र अधिसूचित, देखें लिस्ट
हमीरपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने जिला हमीरपुर में पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त हुए पदों के लिए होने वाले उपचुनाव हेतु मतदान केंद्रों की सूची अधिसूचित कर दी है। उन्होंने बताया कि विकास खंड बिझड़ी की ग्राम पंचायत मक्कड़ के वार्ड नंबर-1 मूसन, वार्ड नंबर-2 कुठलग और वार्ड नंबर-3 मक्कड़ के लिए राजकीय उच्च पाठशाला कुढार में, वार्ड नंबर-4 बुहला अवाह, वार्ड नंबर-5 अवाह ऊपरला के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला मक्कड़, वार्ड नंबर-6 कुढार और वार्ड नंबर-7 सुनवीं के लिए राजकीय पाठशाला कुढार में मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
विकास खंड बमसन की ग्राम पंचायत धरोग के वार्ड नंबर-1 भरठयाण-1 का मतदान केंद्र राजकीय उच्च पाठशाला भरठयाण में, वार्ड नंबर-2 गाहलियां-2 और वार्ड नंबर-3 गाहलियां-3 का मतदान केंद्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला गाहलियां में होगा। वार्ड नंबर-4 कैहडरू-4 और वार्ड नंबर-5 कैहडरू-5 के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला कैहडरू में, वार्ड नंबर-6 दडय़ोटा-6, वार्ड नंबर-7 दडय़ोटा के लिए पंचायतघर धरोग में मतदान केंद्र स्थापित किया गया है। ग्राम पंचायत सराहकड़ के वार्ड नंबर-1 करियाली-1 के लिए पंचायतघर सराहकड़, ग्राम पंचायत पुरली के वार्ड नंबर-2 पुरली-2 के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला पुरली में पोलिंग बूथ बनाया गया है।
विकास खंड नादौन की ग्राम पंचायत मण के वार्ड नंबर-4 तरेटी के लिए राजकीय उच्च पाठशाला मण तरेटी, ग्राम पंचायत दंगड़ी के वार्ड नंबर-3 दंगड़ी के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दंगड़ी तथा ग्राम पंचायत मनसाई के वार्ड नंबर-7 बरजड़ के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला मंढयाणी में मतदान केंद्र बनाया गया है। इसी प्रकार विकास खंड हमीरपुर की ग्राम पंचायत दरोगण पती कोट के वार्ड नंबर-8 जुल्ही के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला कराह में मतदान केंद्र बनाया गया है और विकास खंड भोरंज की ग्राम पंचायत रोहीं के वार्ड नंबर-1 डुंगरी-1 के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला डुंगरी में मतदान केंद्र स्थापित किया गया है।