बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
Hamirpur : हमीरपुर शहर के कई क्षेत्रों में 22 को बिजली बाधित रहेगी
हमीरपुर। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 22 जनवरी को अणुकलां, पूल्ड कॉलोनी, पीडब्ल्यूडी आफिस एवं कॉलोनी, उपायुक्त कार्यालय, गांधी चौक, अप्पर बाजार, नादौन चौक, बस स्टैंड, प्रतापनगर, बराड़ बल्ह, पुलिस स्टेशन और साथ लगते क्षेत्रों में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने बताया कि अगर 22 जनवरी को मौसम खराब रहा तो मरम्मत कार्य 29 जनवरी को किया जाएगा।