
बिलासपुर। सहायक अभिंयता विधुत मंडल न॰-11 बिलासपुर विनोद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमण्डल न0 एक के अन्र्तगत आने बाले अनुभाग बैरी में पेडो़ की टहनियों की कॉट छाँट का कार्य किया जाना है जिसके कारण दिनांक 5 मई 2022 को 11 ज्ञट बैरी रजादियां फीडर के बैरी रजादिया कोठी अप्पर बैरी व आसपास के क्षेत्र तथा दिनांक 6 मई 2022 को 11 केवी लघट फीडर के लघट, बुश्वारी व आसपास के क्षेत्रों में सुबह 09.00 बजे से शाम 05.00 तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होने लोगो से सहयोग की अपील की है। उन्होने बताया कि मौसम व परिस्थितियों के अनुसार कार्य में बदलाव किया जा सकता है ।