बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
हमीरपुर: रस्सी के सहारे स्वयं गहरी खाई में उतरकर डीसी देबश्वेता बनिक ने युवाओं को किया प्रेरित
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्णिम जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने होमगाड्र्स और अग्निशमन विभाग के सहयोग से आम लोगों को बचाव कार्यों एवं आपदा प्रबंधन के प्रति जागरुक एवं प्रशिक्षित करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। अभियान के पहले दिन सोमवार को हमीरपुर की निकटवर्ती ग्राम पंचायत दड़ूही के गांव खब में स्थानीय युवाओं के लिए प्रशिक्षण एवं बचाव कार्यों का अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष देबश्वेता बनिक ने स्वयं बचाव कार्यों से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया तथा रेस्क्यू की बारीकियों को जाना कि आपदा के दौरान बचाव दल किस प्रकार आधुनिक उपकरणों की मदद से जान-माल की रक्षा करते हैं। उपायुक्त ने स्वयं रिवर क्रॉसिंग, वर्मा ब्रिज, रैपलिंग और अन्य साहसिक एवं कठिन गतिविधियों में भाग लेेकर युवाओं को रेस्क्यू कार्यों हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। रस्सी के सहारे गहरी खाई में उतरते हुए देबश्वेता बनिक ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया।