अपराध/हादसेशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
हिमाचलः व्यक्ति से चरस की खेप बरामद; यहां का है मामला

शिमला। हिमाचल पुलिस ने नशा तस्करों पर नकेल कसी हुई हुई है। इसी कड़ी में शिमला पुलिस ने रामपुर शहर के गांव ज्यूरी में पुलिस ने नशा तस्कर को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस एएसआई देवराज अपनी टीम के साथ ज्यूरी में गश्त पर थे। इस दौरान पुलिस ने जब भेड़ पालन केंद्र ज्यूरी में सामने से आ रहे व्यक्ति की शक के आधार पर तलाशी ली
तो उसके कब्जे से 18.73 ग्राम चरस बरामद हुई। लिहाजा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी चंद्रशेखर ने बताया कि एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।