बर्थडे पार्टी में बालों में लगी आग, डर के मारे निकली चीख

शिमला। अमेरिकी टीवी स्टार निकोल रिची ने हाल ही में अपना 40वां जन्मदिन सेलीब्रेट किया है। इस दौरान उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर सेलेब्रिटीज तक कई लोगों ने बर्थडे विशेज भेजी हैं। वहीं, निकोल ने अपने बर्थडे सेलीब्रेशन का एक वीडियो भी सोशल एकाउंट पर शेयर किया है, लेकिन इस वीडियो में उनके साथ एक हादसा हो गया। जिसके कारण उनके बालों में आग लग गई। सामने आई इस वीडियो में निकोल डर के मारे चीखती-चिल्लाती नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
निकोल रिची ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी बर्थेडे पार्टी का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो ब्लैक रंग की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने दिख रही हैं। उनके आस-पास खड़े लोग बर्थडे सॉन्ग गा रहे हैं और एक्ट्रेस केक पर लगी कैंडल्स को फूंकती नजर आ रही हैं… तभी अचानक एक कैंडल से उनके बालों में आग लग जाती है और जैसे ही निकोल को एहसास होता है वो चीखने लगती हैं।