साउथ अफ्रीका के साथ तीसरा टी-20 आज, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम

नई दिल्ली। तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के पास तीसरे और आखिरी मैच में प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव के मौके हैं।
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में ये मैच शाम सात बजे से खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया जीत के साथ ही सीरीज क्लीन स्वीप करना चाहेगी। पिछले मैच में गेंदबाजी यूनिट अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रही थी। ऐसे में इस बार गेंदबाजी में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।
सीरीज का फैसला पहले ही हो चुका है, लेकिन दोनों टीमों के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये आखिरी टी20 मैच होगा। इस लिहाज से दोनों पक्ष अपना पूरा दम लगाना चाहेंगी। ताकि सीरीज का अंत सुखद हो। श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने मौके के लिए उत्सुक होंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार केएल राहुल और विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है।