ऊना। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमन कुमार शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार 8 दिसंबर को जिला में 23 केन्द्रों पर कोविड वैक्सीनेशन के सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सीएच अंब, सीएच चिंतपूर्णी, सीएच हरोली, सीएच गगरेट, सीएचसी दुलैहड़, सीएचसी धुसाड़ा, सीएचसी दौलतपुर चैक, सीएचसी बसदेहड़ा, सीएचसी भदसाली, पीएचसी मरबाड़ी, धर्मशाला महंतां, बढे़ड़ा राजपूतां, चलोला, बसोली, बाथड़ी, अम्लैहड़, देहलां, एससी कोटला खुर्द, पीएचसी चुरूडू, एचएससी चोबार, टाऊन हाॅल ऊना, मोबाईल टीम ईसपुर, खड्ड, पंडोगा व सीएच अंब पीडब्ल्यूआई में 18 प्लस को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।