IPL : गुजरात ने मुंबई को चटाई धूल, गिल को लेकर पंड्या ने कह दी बड़ी बात
नई दिल्ली। आईपीएल 2023 के क्वालीफायर-2 मुकाबले में गुजरात ने मुंबई को हरा दिया। जीत के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि टीम के खिलाड़ी मेरा काम आसान कर देते हैं। उन्हें जो रोल दिया गया है वह उमें कामयाब हो रहे हैं। गिल भविष्य में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और फ्रेंचाइजी क्रिकेट के सुपरस्टार होंगे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 3 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए। शुभमन गिल ने 60 गेंद पर 129 रन की लाजवाब पारी खेली। इसके जबाव में मुंबई इंडियंस 18.3 ओवर में 171 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। गुजरात ने मुंबई को 62 रन से हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई। रविवार 28 मई को अहमदाबाद में ही चेन्नई सुपर किंग्स से मुकाबला होगा।
क्वालीफायर-2 में मिली जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा, “कप्तानी आसान नहीं है, इसके पीछे कई मुश्किल काम है। शुभमन गिल इस बार आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी कर हैं और तो मैंने टी20 क्रिकेट की एक बेहतरीन पारियों में से एक देखी है। वह कभी हड़बड़ी में नहीं दिखे। ऐसा लगा कि कोई गेंद फेंक रहा है और वह मार रहा है। वह अंतरराष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सुपरस्टार होंगे।”
हार्दिक ने आगे कहा, “मेरा काम आसान है कि खिलाड़ी अपने जोन में रहें और जो उनको रोल दिया गया है। वह उसमें कामयाब हो ते रहें। राशिद तो पूरी तरह से मूमेंटम बदल देते हैं। जो वह हमारे लिए कर रहे हैं वह बहुत ही शानदार हैं। अगर हम 100 प्रतिशत देते हैं और अच्छा करते हैं तो यह टीम के लिए अच्छा है।”