Corona : कंटेनमेंट जोन और पाबंदियों जैसे दिशा-निर्देश 30 जून तक जारी रखने के आदेश
नई दिल्ली। देश के ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) जैसी पाबंदियों की वजह से कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है। दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में कोरोना के मामलों में काफी कमी दर्ज की जा रही है।इस सबके बीच केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 के मौजूदा दिशा-निर्देशों को 30 जून तक जारी रखने का आदेश दिया है।
गृह मंत्रालय ने आदेश दिया है कि जिन जिलों में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अधिक है, वहां पर गहन एवं स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के उपाय किए जाएं। एक नए आदेश में, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि नियंत्रण के उपायों को सख्ती से लागू करने से दक्षिण और पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नए और उपचाराधीन मामलों में गिरावट आई है। गिरावट की प्रवृत्ति के बावजूद, वर्तमान में उपचाराधीन मामलों की संख्या अब भी बहुत अधिक है। लिहाज़ा यह अहम है कि नियंत्रण के उपायों को सख्ती से लागू रखा जाए।
हिमाचल में गुरुवार को मौतों का आंकड़ा बढ़ा
शिमला। हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को कोरोना से मौतों का आंकड़ा फिर बढ़ गया है। प्रदेश में 61 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। बुधवार को 48 संक्रमितों की मौत हुई थी। कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा 26, मंडी 12, शिमला चार, सोलन पांच, हमीरपुर चार, सिरमौर चार, चंबा दो, कुल्लू दो, बिलासपुर और लाहौल-स्पीति में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया। उधर, प्रदेश में 1468 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें से कांगड़ा जिले में 381, शिमला 196, मंडी 155, हमीरपुर 137, ऊना 161, बिलासपुर 96, चंबा 89, सोलन 87, सिरमौर 78, कुल्लू 40, किन्नौर 43 और लाहौल-स्पीति में छह नए मामले आए हैं। हालांकि प्रदेश में कोरोना रिकवरी दर में सुधार आया है। मरीजों के तेजी से ठीक होने से प्रदेश में रिकवरी दर 88 फीसदी हुई है। पहले यह 86 फीसदी थी। हालांकि, मृत्यु दर बढ़ी है। पहले 1.52 फीसदी थी, लेकिन गुरुवार को यह 1.53 फीसदी हो गई।