राजनीति

जीएस बाली ने की वीरभद्र के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना, जानिये क्या कहा

धर्मशाला। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह इन दिनों आईजीएमसी शिमला में भर्ती हैं और वहां स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। प्रदेशभर ही नहीं, उनके चाहने वाले और विदेश में भी ड़ी संख्या में हैं। सभी उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं।
GS bali and virbhadra singh 2
कांग्रेस के एक अन्य वरिष्ठ नेता जीएस बाली ने भी वीरभद्र सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीरभद्र सिंह के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए कहा-हमारे नेता पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह आईजीएमसी में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।


GS bali and virbhadra singh
कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह और जीएस बाली।




इसके साथ ही जीएस बाली ने लिखा-राजा साब के साथ 70 के दशक से मेरे पारिवारिक और घनिष्ठ संबंध रहे। हिमाचल प्रदेश में प्रेशर कुकर की मेरी फैक्ट्री का उद्घाटन राजा साब के कर कमलों से ही हुआ। हजारों मील प्रदेश के चप्पे चप्पे में हम लोग 80 के दशक में गाड़ी से घूमे, जिसे मैं खुद चलाया करता था। 4 दशकों के हमारे सफर में कई मुकाम आए। खट्टे मीठे कई अनुभव रहे, कभी बात होती कभी किसी मुद्दे पर अनबन भी हो जाती। परंतु ऐसा कभी नही हुआ कि मैंने राजा साब को कोई काम कहा हो उन्होंने न किया हो या उन्होंने मुझे कोई कार्य दिया हो मैं उसपर खरा न उतरा हु। यःहाँ तक कि उनकी।पहली गाड़ी खरीद का फैसला भी उन्होंने मुझे लेने को कहा था।


जीएस बाली ने लिखा-नगरोटा और प्रदेश के विकास में मैंने जो प्रोजेक्ट आगे किया राजा साब ने तुरंत उसपर हामी भरी । एक मंत्री विधायक अपने इलाके में विकास की गंगा तभी बहा सकता है जब मुख्यमंत्री का पूर्ण आशीर्वाद साथ हो। जो हमेशा राजा साब का मेरे ऊपर रहा।। अंत में जीएस बाली ने लिखा-मैं पुनः उनके स्वास्थ्य की मंगल कामना परमपिता परमेश्वर से करता हु। और पूर्ण विस्वास के साथ यह उम्मीद करता हु राजा साब एक बार फिर स्वस्थ होकर हमारे बीच आएंगे और कांग्रेस पार्टी का मार्गदर्शन करेंगे।

GS bali and virbhadra singh 1
कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह और जीएस बाली राहुल गांधी के साथ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button