कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल

गोविंद ठाकुर ने किया 5 करोड़ से बनने वाली लोरन-सरली सड़क का भूमिपूजन

कुल्लू । शिक्षा, कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पांच करोड़ की लागत से नाबार्ड के तहत निर्मित होने वाली लगभग चार किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया। इस सड़क के लिये क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से मांग थी और आज पूरी होने पर क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर दिखी और मंत्री का लोगों ने आभार जताया।


शिक्षा मंत्री ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र को वह प्रदेश का आदर्श विधानसभा क्षेत्र के तौर पर विकसित करने के लिए दिन-रात प्रयास कर रहे हैं और लोरन-सरली विधानसभा क्षेत्र का आखरी गांव हैं जिन्हें अगले एक साल के भीतर सड़क सुविधा प्रदान कर दी जाएगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सड़क का निर्माण कार्य एक साल के भीतर करने के निर्देश दिए और साथ ही कहा कि कार्य गुणात्मक होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बस्तोरी से नथान सड़क का निर्माण कार्य 220.30 लाख की लागत से किया जाएगा और कार्य ठेकेदार को अवार्ड कर दिया गया है।


इसी प्रकार, रामशिला-भेखली, जिंदौड़-ब्यासर सड़क का सुधारीकरण और पक्का करने का कार्य युद्ध स्तर पर चला है जिसे अगले दो-तीन महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। इस कार्य पर लगभग 17 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि पानी री टंकी से दुर्गा नग्गर स़क का कार्य 56 लाख रुपये की लागत से प्रगति पर है। इसी प्रकार भेखली स्कूल के अतिरिक्त भवन पर 77 लाख खर्च किये गए और जनता को समर्पित किया गया है। गोविंद ठाकुर ने कहा कि भेखली-सारी सड़क को पक्का किया गया है। नथान से बस्तोरी सड़क को पक्का करने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इस कार्य के लिए 1.60 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि सरली गांव में स्कूल खोला जाएगा ताकि बच्चों को दूर न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों में सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए तभी कार्य पूरे किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लगभग दो साल का समय बर्बाद हो गया, लेकिन हमें पीछे मुड़कर नहीं देखना है और विकास को दोगुणी गति के साथ आगे बढ़ाना है।


जिला परिषद सदस्या दीपिका, पूर्व जिला परिषद सदस्य व महिला आयोग की सदस्या मंजरी नेगी व पूर्व जिप सदस्य दिनेश सेन ने भी अपने विचार रखें और क्षेत्र के विकास की चर्चा की। क्षेत्र के विकास के लिए सभी ने गोविंद ठाकुर का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व, स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान नारायण दत्त ने स्वागत किया और अपनी पंचायत के लिए विभिन्न मांगे प्रस्तुत की। गोविंद ठाकुर की धर्मपत्नी रजनी ठाकुर, भाजपा नेत्री धनेश्वरी ठाकुर, जिला महामंत्री अखिलेश कपूर व लेस राम, एससी मोर्चा अध्यक्ष शिव चंद, पंचायत समिति सदस्य ओंम चंद, युवा मोर्चा अध्यक्ष जनेश सहित विभिन्न पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी व आम लोग समारोह में उपस्थित रहे।
banner

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button