हिमाचलः बस स्टैंड पर युवक का शव हुआ बरामद, पुलिस जांच में जुटी
ऊना । चिंतपूर्णी बस स्टैंड में ढाबे पर काम करने वाले व्यक्ति का शव बरामद होने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के ऊना जिले स्थित चिंतपूर्णी का है। ऊना में ढाबा चलाने वाले सिरमौर के युवक की हत्या का मामला है। हालांकि स्पष्ट रूप से तो नहीं कहा जा सकता कि हत्या किस मकसद से की गई है परंतु बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति निवासी लुधियाना को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ जारी है। मृतक मेन थप्पल काला अंब तहसील नाहन जिला सिरमौर का निवासी बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक रात डेढ़ बजे के करीब चिंतपूर्णी पुलिस को बस स्टैंड पर शव होने की सूचना मिली। जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति चिंतपूर्णी बस स्टैंड में एक ढाबे पर काम करता था। बताया जा रहा है कि यहां व्यक्ति की देर रात किसी ने तेजधार हथियार या पत्थर का प्रहार कर हत्या कर दी। जब किसी ने खून से सना शव देखा तो इसकी सूचना तुरंत चिंतपूर्णी पुलिस को दी गई। देहरा पुलिस के थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।