मुख्यमंत्री 11-12 जनवरी को हमीरपुर के दौरे पर
हमीरपुर । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 11 और 12 जनवरी को हमीरपुर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। प्रवास कार्यक्रम के अनुसार जयराम ठाकुर 11 जनवरी को सुबह करीब सवा दस बजे हैलीकॉप्टर से शाहतलाई पहुंचेंगे और तुरंत दियोटसिद्ध के लिए रवाना होंगे। वह दियोटसिद्ध में बाबा बालक नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे तथा विभिन्न विकास कार्यों के उदघाटन एवं शिलान्यास करेंगे।
इसके बाद वह लगभग 11 बजे बिझड़ी रवाना होंगे तथा वहां भी कई विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
दोपहर बाद करीब ढाई बजे मुख्यमंत्री हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव लंबलू पहुंचेंगे। लंबलू में भी वह कई विकास कार्यों के उदघाटन एवं शिलान्यास करेंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी दिन शाम को वह सर्किट हाउस हमीरपुर में जनसमस्याएं सुनेंगे। 12 जनवरी को सुबह दस बजे हमीरपुर विस क्षेत्र के गांव ब्राहलड़ी में विभिन्न विकास कार्यों के उदघाटन एवं आधारशिला रखने के बाद जयराम ठाकुर करीब 11 बजे नादौन विधानसभा क्षेत्र के गांव पनसाई के मेला ग्राउंड में भी कई उदघाटन एवं शिलान्यास करेंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी दिन दोपहर बाद वह नादौन के विश्राम गृह में नादौन भाजपा मंडल के मंडल मिलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे तथा शाम को शिमला लौट जाएंगे।