“स्पोर्ट्स एंड कल्चरल” कोटा बहाल करे सरकार : ABVP
शिमला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री विक्रांत ने कहा कि हिमाचल के महाविद्यालयों में 26 जुलाई से एडमिशन शुरू होने जा रही है जो पिछले वर्ष के मुताबिक भिन्न प्रक्रिया और भिन्न आधार के माध्यम से हो रही है। पिछले वर्ष तक रोस्टर 120 के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया प्रशासन और विभाग द्वारा की जाती थी लेकिन इस वर्ष रोस्टर 200 के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया चलेगी।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष लागू होने जा रहे इस रोस्टर के अनुसार एडमिशन में “स्पोर्ट्स एंड कल्चरल” कोटा नहीं है जिसका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कड़ी निन्दा करती है। विक्रांत ने कहा कि पढ़ाई में स्पोर्ट्स एंड कल्चरल कोटा को खत्म करना युवाओं को खेल से दूर करना जैसा है एकतरफ केंद्र सरकार राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में “खेलो इंडिया” जैसे नए आयाम स्थापित कर रही है वहीं हिमाचल प्रदेश में प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग छात्रों को खेल और संस्कृति से दूर करने का विपरीत कार्य कर रही है। वर्तमान समय में युवाओं को नशाखोरी जैसे कुविचारों से दूर रखने के लिए सबसे अच्छा माध्यम खेल और संस्कृति को बढ़ावा देना है।
लेकिन ऐसे समय में महाविद्यालयों से स्पोर्ट्स एंड कल्चरल कोटा खत्म करना कहीं न कहीं खिलाड़ियों के मनोबल को गिराने जैसा है। प्रत्येक महाविद्यालय के खिलाड़ी अपने महाविद्यालय और क्षेत्र का नाम रौशन करते है जो इसी श्रेणी में आगे चलकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करते है। सरकार और प्रशासन को शिक्षा क्षेत्र में “स्पोर्ट्स एंड कल्चरल” कोटा को फिर से लागू करना चाइए ताकि विद्यालय स्तर से ही शिक्षा के साथ साथ खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य बना रहे छात्रों को भविष्य के लिए नए नए आयाम मिल सके और प्रदेश के युवाओं को नशे से भी दूर रखा जा सके।